Railway Vacancy 2024: 5647 वैकेंसी जारी हुई है, दसवीं पास उठा सकता है लाभ।

Railway Vacancy 2024: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने दसवीं पास के लिए रेलवे की 5647 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना की गई है जारी। इच्छुक उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को दसवीं पास होने से ही होगा। आवेदन प्रक्रिया 4 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 3 दिसंबर 2024 तक है। 3 दिसंबर 2024 के बाद उम्मीदवार नहीं कर पाएंगेआवेदन। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से हो रही है।

अगर आप रेलवे जॉब्स के लिए प्रिपेयर कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको रेलवे वैकेंसी की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। रेलवे वैकेंसी की आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। आर्टिकल के अंत में दी गई है आवेदन प्रक्रिया।

ITBP Telecom SI Constable Vacancy: 526 खाली वैकेंसी है दसवीं पास उम्मीद भाग के लिए।

रेलवे वैकेंसी की मुख्य जानकारी

Recruitment OrganizationNortheast Frontier Railway (NFR)
Name Of PostApprentice
No Of Post5647
Apply ModeOnline
Last Date03 December 2024
Job LocationGuwahati (Assam)
SalaryRs.9000- 14,000/-
CategoryGovt Jobs

रेलवे वैकेंसी के पदों का विवरण

DivisionNo Of Post
कटिहार (केआईआर) और तिनधरिया (टीडीएच) कार्यशाला812
अलीपुरद्वार (APDJ)413
रंगिया (RNY)435
लुमडिंग (एलएमजी)950
तिनसुकिया (टीएसके)580
न्यू बोंगाईगांव कार्यशाला (NBQS) और इंजीनियरिंग कार्यशाला (EWS/BNGN)982
डिब्रूगढ़ वर्कशॉप (DBWS)814
एनएफआर मुख्यालय (HQ)/मालीगांव661
Grand Total 5647 Posts

रेलवे वैकेंसी का आवेदन शुल्क

  • रेलवे वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को₹100 आवेदन शुल्क भरने पड़ेंगे।
  • अनुसूचित जाति, जनजाति, महिला एवं आरक्षित श्रेणियां के लिए यह आवेदन प्रक्रिया निशुल्क है।
CategoryApplication Fees
GEN/OBC/EWSRs.100/-
SC/ST/Female/ OthersRs.0/-

रेलवे वैकेंसी के लिए पात्रता

  • रेलवे के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को भारत का निवासी होना आवश्यकहै।
  • उम्मीदवार के पास होना चाहिए भारत का नागरिक होने का प्रमाण पत्र।
  • उम्मीदवार के पास शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है।
  • उम्मीदवार को कम से कम दसवीं पास होना आवश्यक है।
  • उम्मीदवार को दसवीं पास होना पड़ेगा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से।
  • 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर पाएंगे।
  • डिग्री या स्नातक डिग्री हासिल करने वाले उम्मीदवार को भी प्राप्त होगा आवेदन करने काअवसर।
  • आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए।

रेलवे वैकेंसी का आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद उसे वेबसाइट पर दिए गए ऑप्शंस में से आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसे पद के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद ऑनलाइन आवेदन फार्म भरे।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद सारे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • अंत में डॉक्यूमेंट की प्रिंटआउट कॉपीनिकाल ले।
  • आवेदन प्रक्रिया में कठिनाई आए तो नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र में संपर्क करें।

Leave a Comment