PM Yuva Internship Yajona 2024: भारत के बेरोजगार युवाओं को मिलेगा ₹5000 मासिक वेतन

PM Yuva Internship Yajona 2024: हमारा देश भारत एक युवा केंद्रित देश है। यानी इस देश में अधिकतर युवाई रहते हैं। भारत पूरी तरह से निर्भर करता है देश के युवाओं के ऊपर। देश की युवा प्रजनन जब सशक्त बनेगी तभी हमारा देश आगे बढ़ पाएगा। इसी बात को मुद्दे नजर रखते हुए मोदी सरकार ने इस योजना का शुभारंभ किया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कई तरह के योजना चलाई जाते हैं। उनमें से एक योजना यह भी है PM Yuva Internship Yajona 2024।

अगर आपके पास स्किल है और समय है लेकिन किसी कारण के लिए आप बेरोजगार है। तब यह योजना आपके लिए ही है। इस योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को 500 से भी अधिक कंपनी में अगले पास वर्ष ऑन की इंटर्नशिप प्रदान करने का मौका देगी। जिसमे ट्रेनिंग पीरियड के समय भी काम करने वाले युवा को स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। बताया जा रहा है कि 5000 या फिर इससे अधिक रुपए का स्टाइपेंड प्रदान किया जा सकता है। और ट्रेनिंग पूरा होने के बाद आपको एक कंपनी में जब भी दिया जाएगा। इस तरह भारत सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का एक अच्छा मौका दे रही है।

योजना का नामPM Yuva Internship Yajona
किसको मिलेगा लाभभारत के युवाओं को
क्या सुविधा मिलेगीयुवाओं को मिलेगा₹5000 हर महीने
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.india.gov.in/

पीएम युवा इंटर्नशिप योजना क्या है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में बहुत सी योजनाओं का संचार किया है इसके अनेकों नागरिको को बहुत सुविधामिली है। इस प्रकार यह है योजना देश के युवाओं के लिए सरकार ने शुरू की है। इस योजनाओं के तहत देश के बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार करने का मौका। 500 से भी अधिक कंपनी में इंटर्नशिप कर कर ट्रेनिंग के साथ-साथ स्टाइपेंड भी कमा पाएंगे बेरोजगारी युवा। 5000 से 10000 तक की स्टाइपेंड मिलेगी काम करने वाले युवा को।

प्रधानमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का उद्देश्य?

किसी भी योजना का मूल उद्देश्य ही होता है कि देश की जनता को समस्याओं से राहत पहुंचाने का कोशिश करना। समाज में बहुत सी समस्याएं हैं उन्हें समस्या में एक समस्या यह भी है कि देश के युवा बेकार बैठे। युवाओं के पास कल होने के बावजूद उनका कुछ काम नहीं मिल रहा। इसी बात को मत दे नजर रखते हुए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना शुरू की। जिसका तहत युवाओं को रोजगार करने का एक अनोखा मौका मिलेगा। शिवाय कमा पाएंगे हर महीने 5000 से ₹10000।

पीएम युवा इंटर्नशिप योजना का पात्रता क्या है?

• आवेदक को भारतीय होना।
• अभी तक की उम्र 18 साल से अधिक होनी पड़ेगी।
• आवेदक 12वीं कक्षा पास होना पड़ेगा।
• उन्हीं को इस योजना का लाभ मिलेगा जो कि किसी भी प्रकार का नौकरी नहीं कर रहे।
• अगर आवेदक किसी प्रकार का व्यवसाय भी कर रहा है तब भी उनको इस योजना का लाभ नहीं मिला।

पीएम युवा इंटर्नशिप योजना के आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

• आधार कार्ड
• PAN card
• ration card
• जाति प्रमाण पत्र
• निवास प्रमाण पत्र
• bank passbook
• आयु प्रमाण पत्र
• आधार कार्ड लिंक फोन नंबर
• passport size photo
• 12वीं पास का सर्टिफिकेट
• अन्य जरूरी दस्तावेज

प्रधानमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में आवेदन कैसे करें?

पीएम युवा इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

• सबसे पहले आपको युवा इंटर्नशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
• वेबसाइट के होम पेज पर युवा इंटर्नशिप योजना का ऑप्शन आपको दिखेगा उसे ऑप्शन पर आपको क्लिक करना पड़ेगा।
• क्लिक करने के बाद आपके लॉगिन करना पड़ेगा। आपसे कुछ जरूरी तथ्य मांगे जाएंगे। फोन नंबर, ओटीपी इत्यादि।
• इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जाएगा।
• आवेदन फार्म में सारी जरूरी जानकारी दर्ज करके सारे इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट अपलोड करना पड़ेगा।
• सब कुछ हो जाने के बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा।
• इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो चुका होगा।

Leave a Comment